मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होली से पहले 25 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, एक गिरफ्तार - One accused arrested with 25 cases of English liquor

जबलपुर पुलिस ने होली से ठीक एक दिन पहले अवैध अंग्रेजी शराब की 25 पेटियां बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Mar 29, 2021, 1:51 AM IST

जबलपुर। शहर की ग्वारीघाट थाना पुलिस ने रविवार देर रात अवैध अंग्रेजी शराब की 25 पेटियां बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. जबलपुर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्वारीघाट भटोली का रहने वाला आरोपी युवक विक्की ठाकुर अपने घर के पास बगीचे में बनी टपरिया में भारी मात्रा में बेचने के लिए शराब छिपाकर रखा हुआ है. सूचना पर क्राइम ब्रांच और ग्वारीघाट पुलिस ने संयुक्त रूप से मुखबिर के बताये अनुसार विक्की ठाकुर के बगीचे में दबिश दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी विक्की ठाकुर बगीचे में बनी टपरिया के पास मिल गया.

25 पेटी शराब बरामद

जब पुलिस ने बगीचे की टपरिया की तलाशी ली तो टपरिया के अंदर 25 पेटी शराब की रखी मिली, जिसे चैक किया तो हर पेटी में 50-50 पाव अंग्रेजी शराब के कुल 1250 पाव मिले. जिसकी कीमत एक लाख 75 हजार रूपये बताई जा रही है. पुलिस ने शराब के सम्बध में पूछताछ की तो तो पता चला कि शराब, उड़िया मोहल्ला में रहने वाली सोनम यादव की है.

आरोपी सोनम यादव की तलाश

प्रारम्भिक पूछताछ में विक्की ठाकुर ने बताया कि उडिया मोहल्ला थाना ओमती निवासी सोनम यादव ने अंग्रेजी शराब रखवाना बताया है. विक्की ठाकुर एवं सोनम यादव के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए वीरेंद्र उर्फ विक्की ठाकुर को गिरफ्तार किया है और पुलिस आरोपी सोनम यादव की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details