जबलपुर। पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो पिछले कई दिनों से एक युवती का पीछा कर रहा था. कोडरेड पुलिस ने युवती की शिकायत पर उसे पकड़ लिया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की है. शिकायत के बाद से ही पुलिस बदमाश की तलाश कर रही थी. युवक का नाम शौहदे शनि बताया गया है, जो लड़की का पीछा करके उसे परेशान करता था.
जबलपुर: युवती का पीछा करने वाला युवक गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं कई मामले - कोडरेड पुलिस
युवती से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को कोडरेड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से तंग आकर युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद ही कोडरेड पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है. पढ़िए पूरी खबर...
![जबलपुर: युवती का पीछा करने वाला युवक गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं कई मामले accused arrested for molestrating woman](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7902614-978-7902614-1593943319020.jpg)
इतना ही नहीं युवती का आरोप है कि युवक कई बार शराब पीने के बाद उसके साथ गाली-गलौच भी करता था. कोडरेड पुलिस ने युवती की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी, जहां सूचना मिलते ही आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी युवक को गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित नर्मदा नगर नई बस्ती के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया, जहां उसे गोहलपुर थाना के सुपुर्द किया गया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शौहदे शनि अपराधी प्रवृत्ति का है, जिसके खिलाफ पहले से ही तीन मामले दर्ज हैं. युवक फिलहाल विचाराधीन आरोपी है.