जबलपुर। नेशनल हाईवे- 30 पर मोहतरा में टोल नाका शुरू किया गया, वाहन चालकों का आरोप है कि बहुत ज्यादा टोल टैक्स वसूला जा रहा है, जिसके खिलाफ बस संचालकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया साथ ही अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए.
टोल टैक्स बढ़ाए जाने के खिलाफ बस संचालकों का हल्लाबोल, शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना
नेशनल हाईवे- 30 पर मोहतरा में टोल नाका शुरू किया गया, वाहन चालकों का आरोप है कि बहुत ज्यादा टोल टैक्स वसूला जा रहा है, जिसके खिलाफ बस संचालकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
बस ऑपरेटरों ने आज भी अपनी बसें टोल नाके के पास सड़क पर ही खड़ी कर दीं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. बस ऑपरेटरों का कहना है कि, वो पहले ही कटनी टोल नाके पर प्रति बस 90 रुपये का टोल टैक्स दे रहे हैं, ऐसे में अब सिहोरा के पास खुले नए मोहतरा नाके पर उन्हें 180 रुपए का टोल टैक्स चुकाना पड़ रहा है.
मोहतरा टोल नाके पर ही अपनी बसें खड़ी करके बस ऑपरेटरों ने हड़ताल कर दी, साथ ही चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानीजाती हैं, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी.