जबलपुर।कोरोना महामारी के दौर में लोगों ने बहुत कुछ गंवाया है तो बहुत कुछ सीखा भी है. महामारी के इस दौर में कम संसाधन में जीवन यापन कैसे करना है, ये सीख मिली तो मुश्किल वक्त में लोगों ने एकजुटता दिखाई. जबलपुर पुलिस अपने काम से खूब वाहवाही लूटी और ऐसा उदाहरण पेश किया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और DGP तक तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाये, जब ओमती थाने में पदस्थ आरक्षक अतुल राज मरीज की जान बचाने के लिए अपनी मर्जी से प्लाज्मा डोनेट किये.
आरक्षक ने किया प्लाज्मा डोनेट आरक्षक ने किया प्लाज्मा डोनेट
कोरोना मरीजों की जान बचाने में प्लाज्मा अहम भूमिका निभाता है, इसलिए प्लाज्मा डोनेट करने के लिए उस हर एक मरीज से अपील की जा रही है, जो कभी कोरोना पॉजिटिव हुआ हो. जबलपुर के पुलिस विभाग के जवान भी इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. ओमती थाने में पदस्थ आरक्षक अतुल राज ने भी एक कोविड पॉजिटिव गंभीर महिला की जान बचाने के लिए प्लाज्मा डोनेट किया.
गंभीर महिला को आरक्षक ने दिया प्लाज्मा
गाडरवारा की कोरोना संक्रमित महिला की हालत बेहद गंभीर थी, वह जबलपुर के सुख सागर अस्पताल में भर्ती है, डॉक्टर्स ने महिला को प्लाज्मा थेरेपी की सलाह दी थी. महिला को बी-पाॅजिटिव प्लाज्मा की आवश्यकता थी और परिजन प्लाज्मा की तलाश में परेशान थे, इस बीच महिला की गंभीर हालत की जानकारी लगने पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने अपने विभाग के अधिकारियों से चर्चा की. जिसके बाद ओमती थाने में पदस्थ आरक्षक अतुल राज प्लाज्मा देने के लिए तैयार हो गए. विभाग के सभी अधिकारियों ने आरक्षक अतुल राज की सराहना की है. उनसे पहले भी दो पुलिसकर्मियों ने प्लाज्मा डोनेट कर गंभीर संक्रमित मरीजों की जान बचाई थी.
लोगों से आरक्षक की अपील
प्लाज्मा डोनेट करने के बाद आरक्षण अतुल राज ने जनता से जरूरी अपील की. उन्होंने कहा- 'मैं अपने साथियों से अपील करता हूं कि वह भी आगे आकर प्लाज्मा डोनेट करें, और जरूरतमंदों की मदद करें. सभी कोरोना योद्धा भी प्लाज्मा डोनेट करने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लें'.