जबलपुर। आज के युग में जहां लोग आधुनिक खेती कर रहे है, तो वहीं पुरानी परंपराएं विलुप्त होती जा रही है. पुराने समय में फसल की बुआई से लेकर कटाई तक के कार्यों में मजदूरों से काम लिया जाता था, जिससे मजदूर को अच्छा खासा फायदा होता था, लेकिन अब आधुनिकता की दौड़ में हम कही न कही पुरानी परम्पराएं छोड़ते जा रहे है. मजदूरों को काम न देकर उनके हक को छीन रहे है, जिससे मजदूर अन्य शहरों में रोजगार की तलाश में जाने को मजबूर हो रहे है.
आधुनिकता की दौड़ में भूल रहे परंपराएं
आधुनिकता की दौड़ में हम पुरानी परम्पराएं भूलते जा रहे है. कृषि कार्य को ही ले लीजिए, तो इसके करने के तरीकों में परिवर्तन आया है. पहले लोग बैल से जुताई करते थे. अब बैलों की जगह ट्रैक्टरों ने ले ली गई है. इसी तरह खेत में लगी फसलों की बुआई से लेकर कटाई तक मजदूर काम करता था, लेकिन अब मजदूरों की जगह मशीनों ने ले ली है. गेहूं की कटाई में अब हार्वेस्टर मशीनों से की जाती है. लोगों का कहना है कि आज के दौर में खेतों में काम करने के लिए मजदूर नहीं मिलते, जिससे मशीनों से कटाई करवाने की मजबूरी बन जाती है.