मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: कोरोना पॉजिटिव की संख्या 6 से बढ़कर पहुंची 8, जिला प्रशासन हुआ अलर्ट - corona positive patients

जबलपुर आईसीएमआर लैब से शुक्रवार को कोरोना के 5 सैंपल भेजे गए थे. जिसमें कि 2 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. इस रिपोर्ट के आने के बाद शहर में अब पॉजिटिव मरीज की संख्या 6 से बढ़कर 8 हो गई है.

jabalpur
जबलपुर

By

Published : Mar 27, 2020, 11:28 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 11:56 PM IST

जबलपुर: आईसीएमआर लैब से आई इस रिपोर्ट के बाद जबलपुर में एक बार फिर हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की लाख सावधानी के बाद पॉजिटिव केसों की संख्या कम होती नजर नहीं आ रही है. आईसीएमआर की रिपोर्ट में शुक्रवार को दो पॉजिटिव केस आए हैं. यह दोनों ही केस ज्वेलर्स शॉप संचालक मुकेश अग्रवाल के संपर्क में रहने वाले व्यक्ति बताए जा रहे हैं. एक व्यक्ति दिक्षितपुरा का रहने वाला है. जबकि दूसरा करमेता का. यह दोनों ही पॉजिटिव व्यक्ति मुकेश अग्रवाल के संपर्क में थे.

कोरोना पॉजिटिव की संख्या 6 से बढ़कर पहुंची 8

बहरहाल दोनों ही पॉजिटिव व्यक्तियों को मेडिकल कॉलेज स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. वहीं जिला प्रशासन ने लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए अपनी सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है. 27 मार्च को 5 सैंपल भेजे गए थे. जिसमें कि 2 केस पॉजिटिव पाए गए हैं.

जबलपुर में अब तक कुल 8 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. विदेश यात्रा से वापस आए व्यक्ति जो कि अपने घरों में आइसोलेट है उनकी संख्या 458 हैं.इसको देखते हुए जबलपुर जिले में आगामी आदेश तक कर्फ्यू यथावत रहेगा. वही आवश्यक वस्तु और सेवाओं के लिए छूट पास के माध्यम से जिला प्रशासन जारी करेगा. जिला प्रशासन ने सभी से आग्रह किया है कि वह सोशल डिस्टेंस बनाए रखें.

Last Updated : Mar 27, 2020, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details