मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों की बीच जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - कोरोना वायरस संक्रमित

कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. ऐसे में जबलपुर में संक्रमितों की संख्य़ा बढ़कर 1400 का आंकड़ा पार कर गई है. वहीं संक्रमण से अब तक 272 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना वायरस के मामले
कोरोना वायरस के मामले

By

Published : Apr 5, 2021, 7:06 AM IST

जबलपुर। जिले में कोरोना वायरस के 272 संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वर्तमान में जबलपुर के अलग-अलग अस्पतालों में कोरोना के 1400 से ज्यादा मामले हैं. वहीं, सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार संक्रमण से 272 लोगों की मौत हो चुकी है. हजारों लोग बीमार होकर ठीक हो गए हैं.

कोरोना वायरस के मामले
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालनशहर में संक्रमण की दर रोज बढ़ रही है, लेकिन इसके बावजूद लोगों में इसका बिल्कुल भी डर नहीं है. शहर में व्यावसायिक गतिविधि लगातार जारी है. इसके अलावा दुकानों पर लोग जमकर खरीददारी करते हुए नजर आए. छोटी दुकानों पर लोगों ने बिल्कुल भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा. गंजीपुरागंजीपुरा लॉर्डगंज का इलाका कपड़ों के लिए मशहूर है, यहां पर सकरी गलियां है और इन सकरी गलियों में महिलाएं जमकर खरीदारी कर रही हैं. यहां लोगों को कोरोना का बिल्कुल भी डर नहीं है. इस पूरे इलाके में हमें कहीं पर भी पुलिस नजर नहीं आई. दरअसल, कोरोना वायरस को सरकार अब सरकारी अंदाज में ही डील कर रही है. लोगों को अपनी भलाई खुद समझने होगी, क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करके आप किसी और का नहीं बल्कि खुद का ही नुकसान कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details