मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फीस वृद्धि और जनरल प्रमोशन पर NSUI का प्रदर्शन - jabalpur police

छात्रों की फीस माफी, स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम मे फाइनल ईयर के छात्रों को भी जनरल प्रमोशन देने जैसी मांगो को लेकर एनएसयूआई ने जबलपुर में प्रदर्शन किया.

NSUI's protest over fee hike and general promotion in Jabalpur
फीस वृद्धि और जनरल प्रमोशन को लेकर NSUI का प्रदर्शन

By

Published : Jul 11, 2020, 2:28 AM IST

जबलपुर।छात्रों की फीस माफी, स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम मे फाइनल ईयर के छात्रों को भी जनरल प्रमोशन देने जैसी मांगो को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हैं. जबलपुर में एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव नितिन गौड की अगुआई में परिवर्तन यात्रा निकाली गयी. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की मांग है कि निजी कालेज और स्कूलों के द्वारा छात्रों से की जा रही फीस वसूली को रोका जाये. कालेज के फाइनल ईयर के छात्रों को भी जनरल प्रमोशन दिया जाये. कोरोना संकट की वजह से छात्रों के साथ सहानुभुति पूर्वक व्यवहार किया जाये और जबरन फईस वसूली ना की जाये. कार्यकर्ताओं के द्वारा की जा रही नारेबाजी और धरने की सूचना मिलने पर मौके पर ओमती थाना पुलिस पहुंची और उन्होंने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं से इस धरने की अनुमति पत्र दिखाने के लिये कहा, लेकिन कार्यकर्ताओ के पास ऐसा कोई भी अनुमति पत्र नहीं होने की वजह से पुलिस ने धरना समाप्त करने के आदेश दिये. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच कुछ विवाद की स्थिति बनी लेकिन बाद मे कार्यकर्ताओं ने अपना धरना समाप्त कर दिया.

ईधर एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव नितिन गौड ने कहा कि छात्रों की समस्याओं को दूर करने के लिये पूरे प्रदेश मे परिवर्तन यात्रा के माध्यम से जागरुकता लाने का प्रयास किया जा रहा है. कोरोना संकट की वजह से छात्रों की शिक्षा सबसे ज्यादा प्रभावित हुयी है जिसकी भरपाई के लिये प्रत्येक कार्यकर्ता राज्य सरकार से मांग कर रहा है. जब तक छात्रों को उनका हक नहीं मिल जाता है तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details