मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुलपति के खिलाफ NSUI का हल्लाबोल, नानाजी देशमुख विश्वविद्यालय का मामला - कॉलेज केंपस

नानाजी देशमुख विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ NSUI कार्यकर्ताओं ने पोस्टर अभियान की शुरूआत कि और कॉलेज के डीन को देख लेने की भी धमकी दे डाली.

कुलपति के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन,नानाजी देशमुख विश्वविद्यालय का मामला

By

Published : Jul 22, 2019, 7:02 PM IST

जबलपुर । नानाजी देशमुख विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रयाग दत्त जुयाल जिन पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं,उनके खिलाफ NSUI ने प्रदर्शन किया है. पहले ही गिरफ्तारी न होने से नाराज NSUI ने 51 सौ रुपए का ईनाम कुलपति पर घोषित कर दिया था. वही आज NSUI के द्वारा पोस्टर अभियान की शुरुआत भी कर दी गई है.

कुलपति के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन,नानाजी देशमुख विश्वविद्यालय का मामला

पोस्टर अभियान की शुरुआत NSUI ने आज कुलपति बंगले से कि हैं.कार्यकर्ताओं ने कुलपति के बंगले, गेट,नेम प्लेट सहित पूरी कैंपस में कुलपति के खिलाफ 51 सौ रुपए इनाम घोषित कर के पोस्टर चिपकाए है .NSUI कार्यकर्ताओं ने कॉलेज कैंपस और गर्ल्स हॉस्टल परिसर की ओर जैसे ही पोस्टर चिपकाने के लिए आगे बढ़े, वैसे ही कॉलेज के डीन और शिक्षकों से उनका विवाद शुरू हो गया.

विवाद इतना बढ़ा कि NSUI के छात्रों ने डॉ आरएस शर्मा को देख लेने की धमकी भी दे डाली, छात्र नेताओं ने धमकी भरे शब्द में कहा कि अगर पोस्टर निकाला तो इसका अंजाम भुगतने को तैयार रहिएगा.

इस पूरे मामले पर डीन डॉ आर शर्मा का कहना है कि अभी कुलपति पर जांच जारी है ऐसे में उन्हें आरोपी कहना और विश्वविद्यालय या फिर परिसर में पोस्टर चिपकाना गलत है. गौरतलब है कि कुलपति डॉ पीडी जुयाल पर एक महिला के द्वारा नौकरी का झांसा देकर शोषण करने का आरोप लगा है. इसमें कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइन थाने में FIR भी दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details