मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग को लेकर NSUI का हंगामा, किया थाने का घेराव - जबलपुर न्यूज

जबलपुर में NSUI ने प्रोफेसर RPS चंदेल के खिलाफ मामला दर्ज को लेकर सिविल लाइन थाने का घेराव किया.

NSUI ने थाने का घेराव किया

By

Published : Aug 7, 2019, 10:06 PM IST

Updated : Aug 7, 2019, 10:45 PM IST

जबलपुर। एक हफ्ते पहले NSUI और ABVP के कार्यकर्ताओं का विवाद अब तूल पकड़ने लगा है. दो दिन पहले जहां ABVP ने NSUI के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया था. वहीं बुधवार को NSUI ने प्रोफेसर RPS चंदेल के खिलाफ मामला दर्ज को लेकर सिविल लाइन थाने का घेराव किया.


इस दौरान NSUI के आक्रोशित कार्यकर्ता जबरन थाने में घुसने का प्रयास कर रहे थे. जिन्हें पुलिस द्वारा पहले समझाइश दी गई और जब वे नहीं माने तो उन पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल करते हुए कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है, कि जब तक प्रोफ़ेसर RPS चंदेल के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं करती है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

NSUI ने थाने का घेराव किया


वहीं पुलिस ने उपद्रवी NSUI के कार्यकर्ताओं के खिलाफ सड़क जाम और हंगामा करने का मामला दर्ज कर लिया है. बता दें 3 अगस्त को बीएड की काउंसलिंग के दौरान एक छात्र का प्रोफ़ेसर से विवाद हो गया था. जिसके बाद छात्र के समर्थन में NSUI उतर आई थी. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शिक्षक आरपीएस चंदेल का समर्थन किया था. तभी से यह विवाद चल रहा है.

Last Updated : Aug 7, 2019, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details