मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसद राकेश सिंह के बंगले पर पहुंचने से पहले NSUI कार्यकर्ता गिरफ्तार

जबलपुर में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर बाइक रखकर प्रदर्शन किया. सांसद राकेश सिंह के बंगले का घेराव करने के लिए एनएसयूआई कार्यकर्ता आगे बढ़े लेकिन उसके पहले कि वे बंगले तक पहुंच पाते पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया.

SUI worker arrested
नएसयूआई कार्यकर्ता गिरफ्तार

By

Published : Jul 16, 2020, 6:41 PM IST

जबलपुर। डीजल-पेट्रोल के बढ़ते हुए दाम के विरोध में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर बाइक रखकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सांसद राकेश सिंह के बंगले का घेराव करने के लिए एनएसयूआई कार्यकर्ता आगे बढ़े लेकिन उन्हें बंगले तक पहुंचने से पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का आरोप है, जनता बढ़ते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों से परेशान है. पहले ही लॉकडाउन की वजह से लोगों का व्यापार और आर्थिक स्थिति चौपट हो चुकी है, इस पर पेट्रोल और डीजल के महंगे दामों की वजह से महंगाई और भी बढ़ रही है और इसका असर पूरे जनजीवन पर पड़ रहा है. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कहा, सांसद को इसमें दखल देना चाहिए और दामों को नियंत्रण करने के लिए सरकार से जनता की बात रखनी चाहिए. लेकिन वे ऐसा नहीं कर रहे हैं, इसलिए हम उनके घर का घेराव करेंगे.

भूले सोशल डिस्टेंसिंग एनएसयूआई कार्यकर्ता

डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी पर विपक्षी पार्टी का विरोध प्रशासन अपनी जगह है, लेकिन कोरोना काल में एनएसयूआई के कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए. पुलिस ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया और सभी को एक ही गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई.

प्रशासन का मानना है कि जब एनएसयूआई के कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए अनुमति लेने आए थे. तब प्रशासन द्वारा समझाइश दी गई थी कि कोरोना काल में भीड़-भाड़ न करें. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया, इसलिए इन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details