NSUI ने आरटीओ पर लगाये गंभीर आरोप, जांच कराने की मांग - demand for inquiry against rto
जबलपुर आरटीओ संतोष पाल पर नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया ने गंभीर आरोप लगाये हैं. एनएसयूआई ने संभाग कमिश्नर को आरटीओ के खिलाफ अपनी शिकायत सौंपकर जांच कराने की मांग की है.
![NSUI ने आरटीओ पर लगाये गंभीर आरोप, जांच कराने की मांग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3755477-thumbnail-3x2-img.jpg)
NSUI
जबलपुर। जिले में आरटीओ संतोष पाल पर एनएसयूआई ने गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. एनएसयूआई ने संभाग कमिश्नर से मुलाकात कर उन्हें अपनी शिकायत सौंपी. एनएसयूआई का आरोप है कि जबलपुर के आरटीओ संतोष पाल फर्जी जाति प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी कर रहे हैं. NSUI का आरोप है कि संतोष पाल के पास जो अचल संपत्ति है वह भी अवैध है.
NSUI ने आरटीओ पर लगाये गंभीर आरोप
- आरटीओ संतोष पाल पर गंभीर आरोप.
- एनएसयूआई ने संभाग कमिश्नर से की शिकायत.
- NSUI ने आरटीओ पर फर्जी जाति प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी करने का लगाया आरोप
- आरटीओ पर अवैध अचल संपत्ति होने की भी शिकायत
- आरटीओ संतोष पाल के खिलाफ पहले भी धारा 420 के तहत मामला दर्ज हो चुका
- जांच नहीं होने पर NSUI ने आरटीओ कार्यालय का घेराव कर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी