मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गजब! कार को 'महंगाई' का धक्का लगाते दिखा 'दूल्हा'

प्रदेश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों के खिलाफ जबलपुर NSUI ने अनोखा प्रदर्शन किया, जिसमें दिखाया गया कि 'बारात वापस ले जा रहे दुल्हे की गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया, जिसके बाद वो गाड़ी को धक्का देकर पेट्रोल पंप तक लेकर गया.

NSUI protest in Jabalpur against rising prices of petrol diesel
जबलपुर NSUI का अनोखा प्रदर्शन

By

Published : Feb 17, 2021, 5:17 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 5:57 PM IST

जबलपुर।बारात लेकर जा रहे दूल्हे की कार का अचानक ही पेट्रोल खत्म हो जाता है, दुल्हन कार में बैठी रहती है लिहाजा दूल्हा कार से उतरता है और फिर अपने साथियों के साथ कार को धक्का लगाते हुए पेट्रोल पंप ले जाता है. इस तरह का अनूठा विरोध जबलपुर NSUI ने प्रदेश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों के खिलाफ किया.

जबलपुर NSUI का अनोखा प्रदर्शन

साफा पहनकर दूल्हे ले लगाया धक्का

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के प्रदर्शन में बकायदा बारात सजी और कार में दूल्हा-दुल्हन बैठे. सभी लोग कार में बैठकर नोदरा ब्रिज तक आते हैं और उसके बाद फिर वहां से तैयब अली चौराहे तक कार को धक्का लगा कर ले जाया जाता है. बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों के विरोध में प्रतीकात्मक रूप से दूल्हा-दुल्हन बने, दूल्हा कार से बाहर उतर कर धक्का लगाता है. यह नजारा लोगों के लिए काफी देर तक कौतूहल का विषय बना रहता है.

इतने रुपए भी नहीं की वाहनों में भरवाया जा सके पेट्रोल-डीजल

बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर विरोध कर रहे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के सदस्य शाहनवाज अंसारी ने बताया कि उसकी बारात में जाने के लिए बाराती भी खड़े हुए हैं और वाहन भी हैं. पर इतना पैसा नहीं है कि वह वाहनों में पेट्रोल डीजल भरवा सकें, बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर यह अनूठा विरोध किया गया है.

एनएसयूआई ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पेट्रोल डीजल के दामों में गिरावट नहीं आती है तो फिर आने वाले समय में और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Last Updated : Feb 17, 2021, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details