जबलपुर। अवैध शराब बिक्री को लेकर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विजय रजक ने अपने समर्थकों के साथ हनुमानताल थाने का घेराव किया. उनका आरोप है कि पुलिस को पता होने बावजूद अवैध शराब के धंथे पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. साथ ही थाना प्रभारी से मांग की है कि इलाके में चल रही अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाएं.
NSUI के जिलाध्यक्ष ने पुलिस पर लागाया आरोप, कहा- पता होने के बाद भी अवैध शराब पर नहीं हो रही कार्रवाई
जबलपुर में अवैध शराब बिक्री को लेकर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विजय रजक ने अपने समर्थकों के साथ हनुमानताल थाने का घेराव किया. उनका आरोप है कि पुलिस को पता होने बावजूद अवैध शराब के धंथे पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
जिलाध्यक्ष विजय रजक का कहना है कि वो भी हनुमानताल थाना अंतर्गत रहते हैं और उनकी आंखों के सामने ही अवैध शराब के धंधे फल-फूल रहे हैं. वहीं कार्रवाई के नाम पर पुलिस पूरी तरह से सुस्त दिख रही है. उन्होंने हनुमानताल थाने में पदस्थ कुछ पुलिसकर्मियों पर भी आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि इनको पता है कि कहा कहां पर अवैध शराब बिक रही है, लेकिन कार्रवाई नहीं करते हैं.
शहर के सिर्फ हनुमानताल थाना क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा अवैध शराब दुकानें संचालित की जा रही है. वहीं शिकायत पर थाना प्रभारी का कहना है कि हमने अवैध शराब की बिक्री पर बहुत कंट्रोल किया है और हमारी कार्रवाई लगातार जारी भी रहेगी.