जबलपुर। आयुष्मान योजना में दिव्यांग बुजुर्ग का इलाज नहीं होने का आरोप लगाकर NSUI ने जबलपुर में प्रदर्शन किया. NSUI के प्रदर्शन में दिव्यांग बुजुर्ग भी शामिल हुए जिनका इलाज एक अस्पताल ने नहीं किया. इस दौरान कलेक्ट्रेट जा रहे NSUI कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीच में ही रोक लिया.
दिव्यांग बुजुर्ग हुए शामिल
NSUI पिछले काफी दिनों से आयुष्मान योजना में गड़बड़ का आरोप लगाकर आंदोलन कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को NSUI कार्यकर्ता दिव्यांग बुजुर्ग को लेकर सिविक सेंटर से कलेक्ट्रेट जाने के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया. NSUI का आरोप है कि एक अस्पताल ने आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी बुजुर्ग से पैसे मांगे. दावा किया जा रहा है कि इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.