मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के समर्थन में NSUI कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस - NSUI activists took out mashaal julus

जबलपुर में बुधवार को NSUI कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला.

NSUI activists took out mashaal julus
NSUI कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस

By

Published : Jan 6, 2021, 9:06 PM IST

जबलपुर। कृषि कानून के विरोध में बीते 41 दिनों से देश की राजधानी में किसान कड़कड़ाती ठंड में भी आंदोलन कर रहे हैं. बावजूद इसके सरकार किसानों की मांग मानने को तैयार ही नहीं है. अब जब देश की राजधानी में किसानों ने कृषि कानून को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है, तो देश के युवाओं ने भी किसानों को अपना समर्थन दिया है.

NSUI कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस

किसानों के समर्थन में NSUI ने निकाला मशाल जुलूस

कृषि बिल कानून के विरोध में किसानों के समर्थन में छात्र संगठन भी अब उतर आया है. जबलपुर में बुधवार को NSUI ने सिविल लाइन से रेलवे स्टेशन तक विशाल मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. NSUI के मशाल जुलूस में जहां सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे, तो वहीं कार्यक्रम के दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा.

किसानों की सिर्फ एक मांग काला कानून वापस ले सरकार

जबलपुर में हुए मशाल जुलूस कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय सचिव नीतीश गौड़ भी मौजूद रहे. मशाल जलूस में शामिल होने के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देशभर के किसानों को जबरन कृषि कानून थोपा है, जो कि सही नहीं है. उन्होंने कहा कि इस बिल के खिलाफ अब किसानों के साथ-साथ देश के छात्र भी खड़े हो गए हैं.

NSUI कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस

पढ़ें-सब्जी बेचने वाली महिला के घर CM ने खाया खाना, हाथ धोकर घर में की एंट्री

सिविल लाइन से स्टेशन तक निकला मशाल जुलूस

कृषि कानून और केंद्र सरकार के विरोध में जबलपुर में निकाले गए मशाल जुलूस में NSUI के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. बुधवार को इस मशाल जुलूस के दौरान भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने केंद्र सरकार को साफ तौर पर चेतावनी दी है कि अगर कृषि कानून वापस नहीं लिया जाता है तो पूरे देश के छात्र किसानों का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details