मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कचरा व कबाड़ अब बोझ नहीं, इनसे बन रही हैं सुंदर कलाकृतियां, जबलपुर में आदमकद प्रतिमा चर्चा का विषय - स्वच्छता मुहिम का असर

देश में जब से स्वच्छता अभियान शुरू हुआ और इसकी रैंकिंग बनने लगी, तब से कचरे और कबाड़ का इस्तेमाल कई तरीकों से किए जाने लगा है. मध्यप्रदेश के शहरों में आजकल स्वच्छता अभियान में स्थानीय निकाय जुटी हैं. इसी क्रम में प्रदेश के कई शहरों में कबाड़ से कई कलाकृतिया बनाई जा रही हैं. जबलपुर में भी दो युवा कबाड़ से आदमकद प्रतिमा बना रहे हैं. (Garbage and junk are not burden) (Statue from Garbage and junk)

Statue from Garbage and junk
कबाड़ से बनाई प्रतिमा

By

Published : Apr 7, 2022, 4:56 PM IST

जबलपुर। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. यह बात जबलपुर शहर में चरितार्थ कर रहे हैं दो युवक. कबाड़ से मूर्ति बनाने में नरेंद्र का कोई जवाब नहीं है. कबाड़ से बनाई गई आदमकद प्रतिमा देख कर लोग दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाते हैं.

प्रतिमा में डाल देते हैं जान :जबलपुर में कबाड़ से मूर्तियां बनाने का हुनर नरेंद्र ने छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ के विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री प्राप्त कर हासिल किया है, जो वाकई में काबिलेतारीफ है. नरेंद्र कबाड़ से ऐसी प्रतिमा बना लेते हैं, जिसे देखकर हर कोई आश्चर्यचकित हो जाता है. यह प्रतिमा काफी बड़ी होती है. वह प्रतिमा में इतना जादू भर देते हैं कि लगता है कि वह अभी बोलने लगेगी. शहर में रोजाना सैकड़ों टन कबाड़ इकट्ठा होता है. जहां नरेंद्र अपनी कला, मेहनत और लगन से ऐसा जादू बिखेरते हैं कि लोग दूर -दूर से देखने आते हैं.

इसलिए नंबर वन है इंदौर: कैलाश विजयवर्गीय ने कार चालक से उठवाई सड़क पर फेंकी हुई बोतल, दिया शहर को स्वच्छ रखने का संदेश

भारतीय परंपरा को दिखाते हैं :मास्टर डिग्री हासिल नरेंद्र को एक प्रतिमा बनाने में एक माह से भी अधिक समय लगता है. ये प्रतिमा इतनी बड़ी होती है कि प्रशासन चाहे तो इन्हें चौक-चौराहा में भी स्थापित कर सकता है. नरेंद्र कहते है कि इन प्रतिमाओं को कबाड़ से बनाने में दिमाग काफी खर्च होता है. लेकिन मेहनत और हुनर की वजह से संभव हो जाता है. इन प्रतिमाओं के बनाने के पीछे का उद्देश्य है भारत की प्राचीन सभ्यता, परम्परा ओर रहन-सहन को दर्शाना है. इसकी झलक इन प्रतिमाओं में दिखती है. (Garbage and junk are not burden) (Statue from Garbage and junk)

ABOUT THE AUTHOR

...view details