मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला अपराधों के सवाल की जानकारी नहीं होने पर 19 थाना प्रभारियों को नोटिस - SP Amit Singh

जबलपुर एसपी अमित सिंह ने इसे एक बड़ी लापरवाही माना है और 19 थाना प्रभारियों को नोटिस जारी किया है. उन्होंने कहा है कि अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो इन थाना प्रभारियों पर 10-10 हजार रुपये की पैनाल्टी भी लगाई जाएगी.

Notice to the station in-charge for not providing information about the question
महिला अपराधों के सवाल की जानकारी नहीं पर थाना प्रभारियों को नोटिस

By

Published : Mar 9, 2020, 3:19 PM IST

जबलपुर। महिला अपराधों के मामले पर कई विधायकों ने विधानसभा में सवाल पूछे थे. इन प्रश्नों की जानकारी एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों से मांगी थी. लेकिन 19 थाना प्रभारियों ने अभी तक इस पर कोई जानकारी नहीं दी है. जबलपुर एसपी अमित सिंह ने इसे एक बड़ी लापरवाही माना है और 19 थाना प्रभारियों को नोटिस जारी किया है.

महिला अपराधों के सवाल की जानकारी नहीं पर थाना प्रभारियों को नोटिस

जबलपुर एसपी अमित सिंह ने नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो इन थाना प्रभारियों पर 10-10 हजार रुपये की पैनल्टी भी लगाई जाएगी. एसपी अमित सिंह ने बताया कि विधायकों और मंत्रियों द्वारा महिला संबंधित अपराधों की रिपोर्ट मांगी गई थी. जानकारी 6 मार्च तक मुख्यालय में भेजनी थी लेकिन 6 मार्च का समय निकल जाने के बाद भी 19 ऐसे थाना प्रभारी हैं जिन्होंने अभी तक जानकारी नहीं भेजी है.

एसपी ने कहा कि विधानसभा शुरू होने से पहले विधायकों और मंत्रियों के प्रश्न पटल पर रखे जाते हैं. पुलिस मुख्यालय ने भी महिला संबंधित अपराधों की जानकारी जबलपुर पुलिस से मांगी थी. एसपी ने कहा है कि जिन थाना प्रभारियों के जवाब स्पष्ट नहीं होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details