जबलपुर:मध्यप्रदेश में भाजपा की ओर से निकाली जा रही विकास यात्रा का विधानसभा क्षेत्रों में विरोध हो रहा है. वहीं इस यात्रा पर कांग्रेस ने एक बार पर सवालिया निशान लगाए हैं. इस बार जबलपुर के बरगी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक संजय यादव ने भाजपा की विकास यात्रा में सरकारी तंत्र का इस्तेमाल का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि हाल ही में जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्र से सिहोदा गांव में विकास यात्रा निकाली गई थी. इस दौरान यात्रा में भीड़ न आने के कारण सिहोदा ग्राम पंचायत के सचिव को नोटिस जारी कर दिया गया है. नोटिस में लिखा गया है कि सचिव जानकारी के बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्रों में न तो मुनादी पटवारी और न ही जनप्रतिनिधियों को सूचित किया. इसे लेकर कांग्रेस विधायक ने सरकार व विकास यात्रा पर एक बार फिर से हमला बोला है.
ग्राम पंचायत सचिव को जारी किया नोटिसः कांग्रेस विधायक संजय यादव ने कहा कि विकास यात्रा में अगर जनता नहीं आ रही है, तो इसके लिए सरकारी कर्मचारी जिम्मेदार कैसे हो सकता है. ग्राम पंचायत सचिव महेंद्र पटेल को केवल इसलिए नोटिस जारी किया गया था, क्योंकि वे सिहोदा गांव में निकाली गई विकास यात्रा में भीड़ को नहीं जुटा पाए थे. महेंद्र पटेल को जारी की गई नोटिस में भी इस बात का जिक्र किया गया है.