मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP OBC Reservation:  27% आरक्षण को NO, जानें कोर्ट में क्या बोले वकील - मध्यप्रदेश हाईकोर्ट

एमपी हाईकोर्ट में मंगलवार को फिर से ओबीसी आरक्षण पर लगे हुए मुकदमों की सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने फिलहाल यह स्पष्ट कर दिया है कि अगली सुनवाई तक मध्यप्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग को 14% आरक्षण ही दिया जाएगा.

jabalpur high court
जबलपुर हाईकोर्ट

By

Published : Aug 10, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Aug 10, 2021, 4:09 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में एक बार फिर ओबीसी आरक्षण पर लगे हुए मुकदमों की सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने फिलहाल यह स्पष्ट कर दिया है कि अगली सुनवाई तक मध्यप्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग को 14% आरक्षण ही दिया जाएगा. इस मामले की अगली सुनवाई एक सितंबर के लिए तय की गई है.

अगली सुनवाई एक सितंबर के लिए तय की गई है.

सामान्य वर्ग के वकील ने किया विरोध
हालांकि राज्य सरकार की ओर से यह पक्ष रखा जा रहा है कि कुछ राज्यों में जनसंख्या के आधार पर आरक्षण लागू किया गया है. मध्य प्रदेश में पिछड़ा वर्ग की आबादी के अनुसार आरक्षण दिया जाना चाहिए, लेकिन सामान्य वर्ग की ओर से पैरवी करने वाले अधिवक्ता का कहना है कि आरक्षण का आधार जनसंख्या नहीं हो सकता, बल्कि इसके दूसरे पैमाने हैं. जिनमें सामाजिक रूप से पिछड़ापन और आर्थिक रूप से पिछड़ापन शामिल है, इसलिए केवल जनसंख्या को आधार बनाकर आरक्षण नहीं दिया जा सकता.

हाईकोर्ट में 40 से ज्यादा याचिकाएं लगीं
इस मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में 40 से ज्यादा याचिकाएं लगी हुई हैं. हालांकि बीते दिनों मेडिकल ऑफिसर रॉकी भर्ती के मामले में राज्य सरकार ने 14% आरक्षण ही दिया है. इस याचिका में चुनौती दी गई है. ओबीसी आरक्षण का मुद्दा कोर्ट में तो चल ही रहा है, लेकिन कोर्ट के बाहर भी इस मुद्दे पर राजनीतिक आंदोलन भी जारी है. ओबीसी महासभा की ओर से लोगों ने इस बात का विरोध भी किया था. राज्य सरकार के वकील हाईकोर्ट में सही ढंग से पैरवी नहीं कर पा रहे हैं.

MP NEWS: SC/ST के बाद विधानसभा में OBC कमेटी का किया जाएगा गठन

युगलपीठ ने याचिकाओं की सुनवाई करते हुए स्पष्ट किया कि सरकार के आवेदन पर मेडिकल क्षेत्र में 13 प्रतिशत आरक्षण को होल्ड करने के निर्देश जारी किये हैं. कोरोना महामारी के कारण मेडिकल क्षेत्र में 14 प्रतिशत आरक्षण के साथ सिलेक्शन लिस्ट जारी करने के लिए सरकार को स्वतंत्रता प्रदान की गयी है. इन नियुक्तियों के लिए यह आदेश प्रभावी नहीं होगा.

Last Updated : Aug 10, 2021, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details