जबलपुर। पुरी मठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती शुक्रवार को जबलपुर में आमसभा को संबोधित करने आए. इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पूरी दुनिया आर्यों की संतान है. निश्चलानंद सरस्वती के अनुसार सदियों पहले पूरी दुनिया में केवल आर्य रहते थे. ईसाई हो या मुसलमान, सभी आर्यों की संतान हैं. सभी के पूर्वज एक ही थे. इसलिए अलग-अलग धर्मों का कोई आधार नहीं है.
वर्ण और जाति व्यवस्था सही है :वहीं, निश्चलानंद सरस्वती का कहना है कि वर्ण व्यवस्था लोगों को स्थाई रोजगार देने का एक अच्छा जरिया थी, लेकिन इसे अंग्रेजों ने अपने स्वार्थ के चलते बर्बाद कर दिया. वर्ण व्यवस्था और जाति व्यवस्था में लोगों के पास जातिगत उद्योग व्यापार थे, जो उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध करते थे. इसी को कमजोर करने के लिए अंग्रेजों ने अपनी नीति के तहत लोगों को भ्रमित किया. इसी वजह से देश में बेरोजगारी फैली. पुरी मठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती का कहना है कि वह किसी पार्टी के सिद्धांतों पर काम नहीं करते, बल्कि वे जो कहते हैं उसके आधार पर पार्टियां काम करती हैं.