जबलपुर।स्पाइनल एट्रोफी नाम की दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा 9 महीने का मासूम आयुष अर्खेल आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया. मासूम के इलाज का खर्च सुन हर कोई हैरान हो रहा था. उसके इलाज के लिए अमेरिका में उपलब्ध 16 करोड़ रुपए कीमत वाले इंजेक्शन की जरुरत थी. मासूम को इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चिल्ड्रन वॉर्ड के NICU केयर में भर्ती कराया गया था. वह वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा था. लेकिन सोमवार 24 मई शाम करीब 7 बजे वह जिंदगी की जंग हार गया. बता दें, मासूम के इलाज में उसके पिता की अपील पर कुछ लोग मदद के लिए सामने भी आए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
दुर्लभ बीमारी से था ग्रसित
आयुष अर्खेल स्पाइनल मस्क्युलर एट्रोफी की टाइप-1 नाम की दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा था. बीमारी के कारण पीड़ित बच्चे के शरीर में पानी की कमी होने लगती है. मांसपेशियां भी धीरे-धीरे कमजोर होने लगती हैं. ऐसे में स्तनपान करने और सांस लेने में कठिनाई भी होने लगती है.