जबलपुर। मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना की लहर ने दस्तक दे दी है, लिहाजा इसको देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के आठ जिलों में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. कर्फ्यू का पालन रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक करना होगा.
कोरोना के कहर के बाद नाइट कर्फ्यू जारी, पहला दिन रहा सफल - Jabalpur Night Curfew
जबलपुर में एक बाद फिर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद नाइट कर्फ्यू लगाया गया है, जिसका पालन लोग करते दिख रहे है.
संस्कारधानी जबलपुर में आज कर्फ्यू की पहली रात थी, लिहाजा ठीक 10 बजते ही लोगों ने अपने अपने संस्थानों को भी बंद करना शुरू कर दिया, कहा जा सकता है कि जबलपुर में कर्फ्यू का यह पहला दिन कारगर साबित हुआ है, हालांकि नाइट कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस भी रातभर लगातार गश्त कर रही है.
मध्यप्रदेश में कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा को देखते हुए राज्य सरकार कभी भी कर्फ्यू को लेकर जारी की गई गाइडलाइन को बदल सकती है. कहा यह भी जा रहा है कि अगर जल्द ही कोरोना वायरस कंट्रोल नहीं हुआ, तो इस गाइडलाइन में बदलाव भी किया जा सकता है.