मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

NGT का आदेश, शहरी इलाकों से हटाई जाएं गौशालाएं - Cowsheds in jabalpur

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने शहरी इलाकों में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाली गौशालाओं को शहर से बाहर करने का आदेश दिया है.

cowsheds
गोशाला

By

Published : Sep 9, 2020, 8:40 AM IST

जबलपुर। शहर की एक सामाजिक संस्था ने शहरी इलाकों में बनी गौशालाओं को हटाने के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में एक याचिका दायर की थी. जिसकी सुनवाई के बाद नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने आदेश जारी किया है कि शहरी इलाकों में गौशाला नहीं बनाई जा सकती. किसी भी नेशनल हाइवे से 200 मीटर की दूरी तक, किसी नदी, तालाब या पानी के स्रोत से कम से कम 500 मीटर की दूरी पर ही गौशालाओं का निर्माण कराया जा सकता है अगर इस सीमा के अंदर कोई गौशाला है तो उसे हटाया जाए या उसका स्थान बदला जाए.

NGT का आदेश

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के इस आदेश के साथ ही जबलपुर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कुंडम रोड पर बनने वाली एक सरकारी गौशाला के निर्माण पर आपत्ति जताई है. दरअसल ये गौशाला एक बड़े शिक्षण संस्थान नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के पास में बनी है और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार किसी शिक्षण संस्थान के पास में गौशाला नहीं बनाई जा सकती. इसलिए सरकारी निर्माणाधीन गौशाला का भी स्थान परिवर्तन करने का आदेश दिया गया है.

एनजीटी ने इस मामले में राज्य सरकार के मुख्य सचिव को भी आदेश दिया है कि प्रदेश भर में शहरी इलाकों में जितनी गौशालाएं हैं, जो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाइडलाइन का पालन नहीं करती हैं उन्हें या तो बंद कर दिया जाए या फिर उनका स्थान परिवर्तित किया जाए.

इस आदेश के आने के बाद सबसे बड़ी समस्या नर्मदा किनारे बनी हुई गौशालाओं पर है, क्योंकि नर्मदा किनारे हजारों की तादाद में गौशाला हैं, जो मंदिरों-मठों और धर्मशालाओं से जुड़ी हुई हैं. यदि इन सब पर कार्रवाई की गई तो विवाद खड़ा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details