मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

4 दिन से लापता दूल्हे का मिला कंकाल, हाथ से मेहंदी तक नहीं छूटी थी - सिहोरा न्यूज

जबलपुर के सिहोरा में हरगढ़ के जंगल में एक रन कंकाल मिला है. यह नर कंकाल सोनू पटेल नाम के युवक का बताया जा रहा है. जिसकी 12 मई को शादी हुई थी.

newly married grooms skeleton found in sihora jabalpur
दूल्हे का मिला कंकाल

By

Published : May 25, 2021, 4:23 AM IST

Updated : May 25, 2021, 7:45 AM IST

जबलपुर।जिले की सिहोरा तहसील के ग्राम गुरुजी में रहने वाले 25 वर्षीय युवक का जंगल में नर कंकाल मिला है. हरगढ़ के जंगल में मिला यह नर कंकाल सोनू पटेल नाम के युवक का बताया जा रहा है. जिसकी 12 मई को ही शादी हुई थी. शादी के महज 4 दिन बाद से ही मृतक गायब था. वह किसी काम से अपनी मोटर साइकिल लेकर घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस ही नहीं आया. पुलिस को मौके से कंकाल के पास से चप्पल और कपड़ों में जूट की रस्सी लिपटी हुई मिली है. इसके अलावा थोड़ी ही दूरी पर मृतक की बाइक भी मिली है.

12 मई को हुआ था विवाह

बताया जा रहा है कि सोनू पटेल का 12 मई को ही विवाह हुआ था. शादी के बाद से ही वह काफी खुश था. लेकिन अचानक 16 मई को वह घर से यह कहकर निकला कि वह मोबाइल सुधरवाने जा रहा है. काफी देर तक जब सोनू वापस घर नहीं आया, तो परिजन परेशान होने लगे. परिवार वालों ने 24 घंटे तक खुद ही उसकी तलाश की. लेकिन जब सोनू नहीं मिला तो फिर सिहोरा थाना में शिकायत की गई. इस दौरान पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत पर मामला दर्ज किया था. जिसके बाद करीब एक हफ्ते तक पुलिस ने सोनू की तलाश की. वहीं 24 मई को हरगढ़ के जंगल में नर कंकाल मिला.

अयोध्या में दिनदहाड़े मुठभेड़, 5 लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

जिसके बाद जांच में पता चला कि यह सोनू पटेल का है. पुलिस को मौके से कंकाल के पास से चप्पल और कपड़ों में जूट की रस्सी लिपटी हुई मिली है. इसके अलावा थोड़ी ही दूरी पर मृतक की बाइक भी मिली. फिलहाल स्थिति साफ नहीं है कि आखिर सोनू की मौत कैसे हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : May 25, 2021, 7:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details