जबलपुर।नए साल में हर शख्स कुछ बेहतर करने के लिए कोई न कोई रेजोल्यूशन यानि संकल्प लेता है और ऐसा ही संकल्प जबलपुर पुलिस ने भी लिया है. जबलपुर एसपी अमित सिंह ने नए साल में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था करने का प्रण लिया है. उन्होंने कहा कि वे जल्द से जल्द पुराने केसेज़ को भी सॉल्व करने की कोशिश करेंगे.
एसपी ने लिया पुलिसिंग व्यवस्था बेहतर करने का रेजोल्यूशन एसपी अमित सिंह ने बताया कि साल 2018 के मुकाबले साल 2019 में जबलपुर में हुए अपराधों में करीब बीस फीसदी की गिरावट आई है, लेकिन पुलिस की कोशिश पुरानी वारदातों को जल्दी सुलझाने के अलावा जनता को और बेहतर पुलिसिंग देने की होगी.
2019 में जबलपुर में ऐसे कई गंभीर अपराध हुए, जिन्हें पुलिस अब तक सुलझा नहीं पाई है, इसमें गन कैरिज फैक्ट्री के अधिकारी एससी खाटुआ के अंधे कत्ल की गुत्थी भी पुलिस के लिए अबूझ पहेली बनी रही. सीबीआई जांच में फंसे एससी खाटुआ बीती जनवरी में अचानक लापता हो गए थे, जिसके बाद 5 फरवरी को उनकी लाश पाई गई थी.
इसके अलावा जबलपुर के त्रिपुर सुंदरी मंदिर में हुई चोरी, पाटन के नूनसर में ब्लास्ट कर एटीएम चोरी और डकैती-लूट की कुछ वारदातें अब तक अनसुलझी हैं, ऐसे में जबलपुर एसपी ने नए साल में पुरानी क्राइम मिस्ट्रीज को सुलझाना अपनी पहली प्राथमिकता में रखा है.