मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यात्रियों के लिए रेलवे की नई सौगात, दवा सहित अन्य सामग्री ट्रेन में कराएगी उपलब्ध

जबलपुर रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधाओ में इजाफा करते हुए फैसला लिया है कि यात्रियों को अब ट्रेन में ही दवा और जनरल सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी.

यात्रियों की सुविधा में इजाफा

By

Published : Oct 10, 2019, 9:37 PM IST

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे का जबलपुर मंडल यात्रियों को ज्यादा सुविधाएं देने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है. जिसके तहत अब यात्रियों को ट्रेनों में ही दवाइयां और अन्य जनरल सामग्री उपलब्ध कराई जाएगाी. फिलहाल शुरुआती दौर में कुछ ट्रेनों में ही ये व्यवस्था की जाएगी.

यात्रियों की सुविधा में इजाफा
जबलपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम वसंत कुमार शर्मा का कहना है कि अभी तक यात्रियों को खाने पीने की वस्तु आईआरसीटीसी उपलब्ध कराता था. जिसके बाद अब रेलवे मंडल यात्रियों के लिए दवा और जनरल सामग्री भी उपलब्ध कराएगा. जिसके बाद लोगों को मूलभूत आवश्यकताओं के लिए कहीं भटकना नही पड़ेगा.
इस नई सुविधा के तहत दवा, टूथपेस्ट, साबुन सहित अन्य जरूरी जनरल सामग्री यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी. इस काम के लिए रेलवे निजी वेंडरों को नियुक्त करेगा. जिसकी निगरानी रेलवे के हाथों में होगी. शुरुआत में जबलपुर रेलवे स्टेशन से ये प्रयास शुरू किया जाएगा, जिसके लिए निविदा भी जारी कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details