मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सावधान! मध्यप्रदेश में नया हनी ट्रैप गिरोह सक्रिय, कई युवकों को बनाया शिकार, गिरोह में वकील भी शामिल, पढ़ें - पीड़ितों की आपबीती - हनी ट्रैप गिरोह के शिकार युवक

जबलपुर में हनी ट्रैप गैंग (Honey trap gang) सक्रिय हो गया है. जबलपुर पुलिस के सामने इस गिरोह से निपटने की चुनौती सामने आ गई है. इस हनी ट्रैप गिरोह में खूबसूरत महिला और कुछ वकील शामिल हैं. महिला अपनी खूबसूरती की जाल में अमीर और व्यवसायी घरों के युवकों को फंसाती है और इसके बाद फिर रेप का आरोप लगाकर लाखों रुपए की डिमांड करती है. अब तक इस गिरोह ने जबलपुर में कई लोगों को अपना शिकार बनाया है. (New honey trap gang in Madhya Pradesh) ( youths made victims by woman) (Advocate in honey trape gang)

Honey Trape gang in Madhya Pradesh
हनी ट्रैप गिरोह मध्यप्रदेश में

By

Published : Mar 24, 2022, 11:12 AM IST

जबलपुर। ढाई साल पहले मध्यप्रदेश की राजनीति को हिला देने वाले हनी ट्रैप गिरोह के बाद अब जबलपुर में इसी प्रकार के एक नए गिरोह ने सनसनी फैला दी है. जबलपुर पुलिस को एक और नई चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. शहर में हनी ट्रैप गिरोह के शिकंजे में कई अमीर घरानों के युवक फंस चुके हैं. पुलिस ने इस गिरोह से सतर्क रहने के साथ ही इनके बारे में कोई सुराग मिलने पर सूचित करने की अपील की है. प्रताड़ित किए गए कई लोग एक साथ एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के पास पहुंचे और अपनी आपबीती सुनाई. यह गिरोह लाखों रुपये वसूल चुका है और कई युवकों को रेप के केस में फंसा चुका है.

पहले प्रेमजाल, फिर रेप के केस में फंसा दिया :30 साल का आदर्श नगर निवासी युवक इस गैंग का शिकार बना है. गिरोह ने युवक के पिता से बेटे को बचाने के लिए 15 लाख रुपए की डिमांड की. घमापुर की रहने वाली खूबसूरत औरत के जाल में यह युवक फंस गया. साल 2016 में घमापुर में विकास रामख्यानी नाम के व्यवसायी को इस महिला ने अपने प्रेमजाल में फंसाया. फिर पुलिस में रेप का केस दर्ज करा दिया. इसके बाद उसे ऐसा ब्लैकमेल किया कि मजबूरी में उसे शादी करनी पड़ी. महिला और उसके साथियों ने युवक की सारी संपत्ति हड़प कर डिंडोरी में युवक के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज करा दिया. मामला अभी भी न्यायालय में चल रहा है.

जबलपुर के बाद दूसरा शिकार कानपुर का व्यापारी :जबलपुर के युवक का शिकार कर लाखों रुपये हड़प चुकी महिला का अगला शिकार बना कानपुर का व्यापारी अर्चित सलूजा. महिला की युवक से सोशल मीडिया पर दोस्ती होती है. उसके बाद अर्चित को फंसाया जाता है और फिर महिला अपने साथी मनीष मेघवानी के साथ मिलकर 40 लाख रुपए की मांग करती है. रुपये नहीं मिलने पर महिला अपने वकील साथियों के साथ मिलकर थाने में रेप का प्रकरण दर्ज करवा देती है. इसके बाद अर्चित ने महिला और मनीष मेघवानी के खिलाफ कानपुर की कोर्ट में परिवाद दायर किया है. इसका आवेदन एसपी जबलपुर को भी दिया गया है.

यह भी पढ़ें : इंदौर में लव जेहाद का मामला: राहुल बन हिन्दू लड़कियों से दोस्ती करता था उमेद, नाबालिग पीड़िता की शिकायत पर हुई गिरफ्तारी

20 लाख रुपए की डिमांड, नहीं मिले तो रेप का केस लगा दिया :महिला का तीसरा शिकार बना विकास समतानी. महिला ने विकास के खिलाफ तिलवारा थाने में 2021 में रेप का केस दर्ज कराया था. ये केस वर्तमान में कंचन गुप्ता अपर सत्र न्यायाधीश जबलपुर के यहां लंबित है. विकास समतानी से भी महिला ने 20 लाख रुपए की मांग की थी. रुपये नहीं मिलने पर विकास को भी महिला ने रेप के केस में फंसा दिया. चौथा शिकार बना बेकरी व्यवसायी का बेटा. हनी ट्रैप में फंसाने का सिलसिला महिला का यहां भी नहीं थमा. महिला ने चौथा शिकार बनाया आदर्श नगर निवासी मोहित डुडेजा नाम के युवक को. बेकरी कारोबारी परिवार से जुड़े मोहित से महिला ने दोस्ती कर संबंध बनाए और इसके बाद उसे ब्लैकमेल कर 15 लाख रुपए की डिमांड कर डाली. यहां तक कि चौथा पुल स्थित उसकी दुकान में भी घुसकर हंगामा किया. आखिर में महिला ने गोरखपुर थाने में रेप का केस दर्ज करा दिया.

महिला के साथ वकीलों का गिरोह साथ चलता है :महिला इस हनी ट्रैप में अकेली नहीं बल्कि उसका पूरा गिरोह साथ मे चल रहा है. गिरोह में तीन वकील भी शामिल हैं. जिला कोर्ट में पैरवी करने वाले ये वकील सबसे पहले शिकार को कॉल कर धमकाते हैं. दबाव बनाया जाता है कि रेप के केस से बचना चाहते हो तो कुछ लेन-देन कर समझौता कर लो, नहीं तो दिक्कत हो सकती है. बातचीत पूरी कोडवर्ड में होती है. जैसे कि 15 किलो चावल लगेगा या फिर 25 किलो आटा देना होगा. इसका मतलब 15 या 25 लाख रुपए से होता है. सूत्रों की मानें तो इस गिरोह ने अब तक दर्जन भर से अधिक व्यापारियों को इसी तरह फंसाकर लाखों रुपए वसूले हैं. जो मान गया तो ठीक, नहीं तो उसे रेप के केस में फंसा दिया गया. महिला के साथ वकील भी थाने में शिकायत के दौरान पुलिस पर दवाब बनाने के लिए मौजूद रहते हैं. हनी ट्रैप का ये मामला जबलपुर एसपी के पास भी पहुंचा है. महिला द्वारा प्रताड़ित किए गए लोग एक साथ एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के पास पहुंचे और अपनी आपबीती सुनाई. मामले को एसपी ने गंभीरता से लिया है और जांच का आश्वासन दिया है. एसपी ने आमजन से अपील की है कि गैंग के शिकार लोग गोपनीय तरीके से अपनी बात उनके पास आकर रख सकते हैं. (New honey trap gang in Madhya Pradesh) ( youths made victims by woman) (Advocate also in honey trape gang)

ABOUT THE AUTHOR

...view details