मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब जबलपुर स्टेशन से चार और नई ट्रेनें होंगी रवाना - Approval for operation of trains

पश्चिम मध्य रेलवे ने दिसंबर महीने के पहले सप्ताह से चार नई ट्रनों के संचालन के लिए मंजूरी दे दी है. जिसके बाद अब जबलपुर रेलवे स्टेशन से चार और नई गाड़ियां रवाना होंगी.

Jabalpur Railway Station
नई ट्रेनें रवाना होंगी

By

Published : Dec 2, 2020, 7:38 PM IST

जबलपुर।कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनें अब धीरे-धीरे फिर से चलना शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में पश्चिम मध्य रेलवे ने अपनी और चार ट्रेनों का संचालन शुरू करने की तैयारी कर ली है. ये ट्रेनें दिसंबर महीने के पहले सप्ताह से चलना शुरू हो जाएंगी. ट्रेन का संचालन एक बार फिर शुरू होने से यात्रियों की समस्या का निदान भी काफी हद तक हो जाएगा.

नई ट्रेनें रवाना होंगी

संपर्क क्रांति सहित तीन ट्रेनों का होगा संचालन

पश्चिम मध्य रेलवे ने कोरोना काल के चलते हुई बंद ट्रेनों को फिर से चलाना शुरू कर दिया है. दिल्ली जाने के लिए संपर्क क्रांति ट्रेन यात्रियों के लिए शुरू की जा रही है, जिस का संचालन सप्ताह में तीन दिन (बुधवार, गुरुवार और रविवार) होगा. इस ट्रेन को रेलवे 4 दिसंबर से जबलपुर से तो 5 दिसंबर से निजामुद्दीन से चलाने जा रहा है. वहीं मदन महल-अंबिकापुर ट्रेन मदन महल स्टेशन से 5 दिसंबर से तो अंबिकापुर से 6 तारीख को चलेगी. इसके अलावा जबलपुर-यशवंतपुर ट्रेन जो की साप्ताहिक रहेगी, वह 6 दिसंबर रविवार से चलेगी. इसके साथ ही रीवा-अंबेडकर नगर ट्रेन को भी सप्ताह में 3 दिन (मंगलवार, गुरुवार और रविवार) चलाने पर रेलवे ने विचार किया है.

पैसेंजर ट्रेन चलाने पर अभी रेलवे की है मनाही

कोरोना संक्रमण को देखते हुए भले ही स्पेशल ट्रेन चलना शुरु हो गई हो लेकिन रेलवे अभी पैसेंजर ट्रेन को चलाने के लिए तैयार नहीं है. रेलवे का मानना है कि अभी कोरोना वायरस के चलते फिलहाल स्पेशल ट्रेन ही चलाई जा रही हैं, जबकि पैसेंजर ट्रेन पर अभी किसी तरह का विचार नहीं है. पैसेंजर ट्रेन आम यात्रियों की ट्रेन होती है, जिसका इंतजार आम आदमी बेसब्री से कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details