मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अजय कुमार मित्तल ने संभाला चीफ जस्टिस का पदभार, बोले- मध्यप्रदेश हाईकोर्ट बनेगा रोल मॉडल - साउथ ब्लॉक

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल ने पदभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने कहा कि वे अपने काम से मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को देश का टॉप कोर्ट बनाना चाहते हैं.

चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल

By

Published : Nov 4, 2019, 7:24 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल ने साउथ ब्लॉक में आयोजित एक समारोह में पदभार ग्रहण कर लिया. इस दौरान प्रदेश के महाधिवक्ता शशांक शेखर, बार काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष शिवेंद्र उपाध्याय, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और वकीलों के दूसरे संगठनों ने चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल का सम्मान किया.

चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल

पदभार ग्रहण करने के बाद चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी की मध्यप्रदेश हाई कोर्ट देश का टॉप हाईकोर्ट बने. वे अपने काम से इसे एक रोल मॉडल की तरह देश में स्थापित करने की कोशिश करेंगे. हाई कोर्ट में पेंडिंग पड़े केस एक बड़ी चुनौती है, जिसे जल्द निपटाने की कोशिश करेंगे, लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाएगा की कहीं जल्दबाजी में न्याय की गुणवत्ता से समझौता न हो.

अजय कुमार मित्तल का कहना है कि हाईकोर्ट के दरवाजे सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए भी हमेशा खुले रहेंगे और उन्होंने सभी से अपील की है कि ऐसा माहौल बनाया जाए ताकि समाज का अंतिम आदमी भी न्याय पाने से वंचित न रह सके. बता दें कि अजय कुमार मित्तल मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले हैं, इसके पहले वे मेघालय हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे. अब वे मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के 25 वें मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं.

तीन नवंबर को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल लालजी टंडन ने अजय कुमार मित्तल को बतौर मुख्य न्यायाधीश शपथ दिलाई थी, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा कई मंत्री व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details