जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल ने साउथ ब्लॉक में आयोजित एक समारोह में पदभार ग्रहण कर लिया. इस दौरान प्रदेश के महाधिवक्ता शशांक शेखर, बार काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष शिवेंद्र उपाध्याय, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और वकीलों के दूसरे संगठनों ने चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल का सम्मान किया.
पदभार ग्रहण करने के बाद चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी की मध्यप्रदेश हाई कोर्ट देश का टॉप हाईकोर्ट बने. वे अपने काम से इसे एक रोल मॉडल की तरह देश में स्थापित करने की कोशिश करेंगे. हाई कोर्ट में पेंडिंग पड़े केस एक बड़ी चुनौती है, जिसे जल्द निपटाने की कोशिश करेंगे, लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाएगा की कहीं जल्दबाजी में न्याय की गुणवत्ता से समझौता न हो.