जबलपुर। भाजपा के चरगवां के पूर्व मंडल अध्यक्ष रामसिंह ठाकुर के भतीजे संतोष ठाकुर को पुलिस ने अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है. बता दें कि लंबे समय से आरोपी संतोष अवैध शराब की तस्करी में लिप्त था. आरोपी चरगवां थाना के अंतर्गत बिजोरी से गिरफ्तार हुआ. कार्रवाई में पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की बियर और जीनियस को जब्त किया है.
जबलपुर : भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष का भतीजा शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार - Ram Singh Thakur
जबलपुर के चरगवां के भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष का भतीजा अवैध शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 हजार 500 रुपए की अवैध शराब जब्त की है. वहीं पूरे मामले पर बरगी के कांग्रेस विधायक ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है.
जब्त की गई शराब की कीमत 6 हजार 500 रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के कब्जे से नकद पैसे और अंग्रेजी शराब को जब्त करते हुए मामला दर्ज कर लिया है.
वहीं पूरे मामले पर बरगी कांग्रेस विधायक संजय यादव ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा हैं विधायक का कहना है कि बीजेपी का कार्यकर्ता अवैध शराब, किसानों से वसूली, अवैध उत्खनन में लगा हुआ है, जिसपर प्रशासन को ध्यान देना होगा नहीं तो इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे. आगे विधायक ने कहा कि शिवराज सिंह के नेतृत्व में अब फिर से गांव-गांव शराब बेची जा रही है.