जबलपुर।नामर्द, भिखारी, हिजड़ा जैसे शब्दों की रोज-रोज प्रताड़ना से तंग आकर 53 साल के एक शख्स ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. बुजुर्ग ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमे पड़ोस के ही रहने वाले 4 लोगो का जिक्र किया गया है. पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर दो महिलाओ सहित 4 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
सब्जी विक्रेता था मृतक :मृतक का नाम मुरली खत्री था, जो कि सब्जी विक्रेता का काम करता था. मुरली को पड़ोस में ही रहने वाले कुछ लोग अक्सर परेशान किया करते थे. जब भी मुरली खत्री घर से बहार निकलता उसे नामर्द-भिखारी-हिजड़ा कहकर पुकारा जाता था, जिसके कारण वह परेशान हो गया. बरगी निवासी मुरली खत्री गोहलपुर थाना के सुभाष नगर में किराए के मकान में रहा करता था. उसके साथ माँ जसवंत खत्री भी रहा करती थी. मुरली किसी तरह सब्जी बेचकर अपना और अपनी माँ का भरण पोषण करता था.