मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लापरवाहीः बीमार प्लाटून कमांडेंट ने की राष्ट्रपति की सुरक्षा - जबलपुर न्यूज

मध्यप्रदेश में दो दिवसीय दौरे पर आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा में जबलपुर प्रशासन ने बीमार प्लाटून कमांडेंट को तैनात कर दिया. हालांकि डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट का कहना है कि प्लाटून कमांडेंट रिजर्व बल में थी.

Home Guard Office Jabalpur
होमगार्ड कार्यालय जबलपुर

By

Published : Mar 10, 2021, 7:18 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 9:57 PM IST

जबलपुर।हाल ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर जबलपुर और दमोह आए हुए थे. उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम भी किए थे. लेकिन इस बीच राष्ट्रपति की सुरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आई है. होमगार्ड विभाग ने उस अधिकारी की ड्यूटी राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था में लगा दी जो कि पहले से ही मेडिकल छुट्टी में चल रही थी.

राष्ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही
  • प्लाटून कमाडेंट की लगा दी राष्ट्रपति कार्यक्रम में ड्यूटी

जबलपुर होमगार्ड की डिस्ट्रिक्ट कमाडेंट ने राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए करीब 200 से ज्यादा होमगार्ड के जवानों को ड्यूटी में लगाया था. वहीं प्लाटून कमाडेंट नेहा कार्तिकेय जो कि बीते 20 दिनों से मेडिकल छुट्टी में चल रही थी. डिस्ट्रिक कमाडेंट ने उनकी ड्यूटी भी राष्ट्रपति सुरक्षा में लगा दी. हालांकि प्लाटून कमाडेंट नेहा कार्तिकेय की ड्यूटी रिजर्व बल में लगा दी फिर भी कहा जा रहा है कि कही न कही राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर होमगार्ड में बड़ी लापरवाही बरती गई है.

दामोह में राष्ट्रपति कोविंद बोले, हस्तशिल्प को बढ़ावा देना चाहिए

  • ड्यूटी लिस्ट में है नेहा का नाम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के जबलपुर आगमन पर जिन होमगार्ड जवान और अधिकारियों की ड्यूटी लगी थी. वह लिस्ट ईटीवी भारत के हाथ लगी. लिस्ट में साफ तौर पर देखा गया कि नेहा कार्तिकेय प्लाटून कमाडेंट जिनकी ड्यूटी भी रिजर्व बल में लगा दी गई. जबकि नेहा कार्तिकेय मेडिकल अवकाश में थी.

  • रिजर्व बल में थी प्लाटून कमाडेंट

मेडिकल छुट्टी में चल रही प्लाटून कमांडेंट नेहा कार्तिकेय की ड्यूटी को लेकर जब हमने डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट से बात की तो उन्होंने कहा कि वह जबलपुर होमगार्ड में पदस्थ है और वर्तमान में मेडिकल लीव में है. वहीं उनसे जब पूछा गया कि छुट्टी में चल रहे अधिकारी की ड्यूटी लगाना ठीक है तो उस पर उनका कहना था कि वह रिजर्व बल में थी.

Last Updated : Mar 10, 2021, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details