जबलपुर।हाल ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर जबलपुर और दमोह आए हुए थे. उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम भी किए थे. लेकिन इस बीच राष्ट्रपति की सुरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आई है. होमगार्ड विभाग ने उस अधिकारी की ड्यूटी राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था में लगा दी जो कि पहले से ही मेडिकल छुट्टी में चल रही थी.
- प्लाटून कमाडेंट की लगा दी राष्ट्रपति कार्यक्रम में ड्यूटी
जबलपुर होमगार्ड की डिस्ट्रिक्ट कमाडेंट ने राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए करीब 200 से ज्यादा होमगार्ड के जवानों को ड्यूटी में लगाया था. वहीं प्लाटून कमाडेंट नेहा कार्तिकेय जो कि बीते 20 दिनों से मेडिकल छुट्टी में चल रही थी. डिस्ट्रिक कमाडेंट ने उनकी ड्यूटी भी राष्ट्रपति सुरक्षा में लगा दी. हालांकि प्लाटून कमाडेंट नेहा कार्तिकेय की ड्यूटी रिजर्व बल में लगा दी फिर भी कहा जा रहा है कि कही न कही राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर होमगार्ड में बड़ी लापरवाही बरती गई है.