जबलपुर। जबलपुर में तापमान में लगातार नीचे गिर रहा है. ऐसे हालात में लोगों को अलाव की जरूरत महसूस हो रही है. शहर के रैन बसेरा, अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों सहित कई स्थान ऐसे हैं, जहां लोग सड़कों पर ही रात गुजारते हैं. बावजूद इसके नगर निगम द्वारा कहीं भी अलाव नहीं जलाए जा रहे हैं. लोग खुद ही ठंड से बचने के लिए लकड़ियां जुटाकर आग जलाते हैं तब जाकर उनकी रात कटती है.
भीषण ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में दुबके बैठे हैं. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिनके पास घर नहीं हैं और मजबूरन वे सड़कों किनारे या फिर रैन बसेरा में रात गुजारते हैं. कई लोग दूसरे शहरों से काम धंधे के लिए जबलपुर पहुंचते हैं, वे भी सड़कों के किनारे झोपड़ी या टेंट लगाकर जीवन जी रहे हैं. तो कहीं रातभर काम करने वाले लोग जागते रहते हैं.