जबलपुर। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए गुरुवार 23 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने वीडियो संदेश में दी थी. जिसके बाद माना जाने लगा कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की सुगबुगाहट तेज हो गई है. जबलपुर में भी गुरुवार को सितंबर महीने के बाद एक दिन में 5 कोरोना संक्रमितों का मिलना चिंता का विषय बन गया है. बावजूद इसके अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए देश-विदेश से कार्यकर्ता वेटनरी ग्राउंड पहुंच रहे हैं.
हे भगवान! एमपी के 100 से अधिक टॉप अधिकारी भ्रष्ट, EOW-लोकायुक्त कर रही जांच
ABVP के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री कोरोना पॉजिटिव
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जो राष्ट्रीय अधिवेशन (national convention of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad injabalpur) आज से जबलपुर में हो रहा है, उसमें शामिल होने पहुंचे राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल कांत भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, जिसके बाद अधिवेशन के आयोजन पर सवाल उठ रहे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री कोरोना संक्रमित होने के बावजूद गुरुवार को कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा ले रहे थे, इस दौरान वे कई छात्र-छात्राओं के संपर्क में भी आए थे.