जबलपुर।प्रदेश भर में आज धूमधाम से नर्मदा जयंती मनाई जा रही है. होशंगाबाद, जबलपुर, नरसिंहपुर,अमरकंटक सहित जहां से भी नर्मदा निकलती हैं, वहां नर्मदा जयंती की बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है. जिसको लेकर जोरो शोरो से तैयारियां की गई है. जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया जाएगा. वहीं जबलपुर से नर्मदा जयंती का आगाज हो गया है. वहीं कांग्रेस भी नर्मदा जयंती पर जबलपुर में धरना प्रदर्शन करेगी. सीएम शिवराज भी नर्मदा महोत्सव में शामिल होने होशंगाबाद पहुंचेंगे.
जबलपुर में नर्मदा महोत्सव की धूम
दरअसल, जबलपुर, होशंगाबाद, अमरकंटक सहित प्रदेश कई हिस्सों में नर्मदा जयंती की धूम है. हर साल की तरह इस बार भी बड़े ही धूमधाम से जयंती की तैयारियां की गई. वहीं संस्कारधानी जबलपुर में नर्मदा जयंती पर आज ग्वारीघाट सहित सभी मुख्य घाटों पर आस्था और श्रद्धा का सैलाब उमड़ेगा. शहर में 55 प्रतिमाएं मां नर्मदा की स्थापित हैं. श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए घाटों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. नर्मदा के सभी घाटों पर बोटिंग और भंडारों पर रोक रहेगी.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, कोरोना गाइडलाइन का रखा जाएगा ध्यान
सुरक्षा के लिए घाटों पर होमगार्ड के साथ एसडीआरएफ तैनात किया गया है.खबर है कि पुलिस और प्रशासन ने मां नर्मदा की मूर्तियों का विसर्जन कुंड में ही कराने को लेकर पहले ही समितियों के साथ बैठक कर ली है. घाटों पर डीजे का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा. भंडारे का आयोजन ऐसे स्थान पर करने की अनुमति दी गई है, जिससे आवागमन बाधित न हो. इस दौरान कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा.
नर्मदा महोत्सव पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन