मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदा महोत्सव में दूधिया दिखेगी धुआंधार की 'धार', नामी कलाकार बिखेरेंगे जलवा

भेड़ाघाट पर शरद पूर्णिमा पर आयोजित होने वाले नर्मदा महोत्सव में इस वर्ष गायक अभिजीत भट्टाचार्य अपनी प्रस्तुति देंगे.

नर्मदा महोत्सव का आयोजन

By

Published : Oct 8, 2019, 10:01 PM IST

जबलपुर। नर्मदा महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. हर साल शरद पूर्णिमा के मौके पर पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में धुआंधार के पास नर्मदा महोत्सव का आयोजन किया जाता है. जिसमें शामिल होने के लिए हर साल कला और संगीत में ख्याति प्राप्त कलाकार पहुंचते हैं.

नर्मदा महोत्सव का आयोजन
भेड़ाघाट में नर्मदा नदी का जल जब नीचे गिरता है तो वह दूधिया हो जाता है. जिसमें शरद पूर्णिमा के दिन चांद की रोशनी पड़ने के बाद उसका आकर्षण दोगुना हो जाता है. शरद पूर्णिमा के दिन प्रशासन भेड़ाघाट में नर्मदा महोत्सव का आयोजन करती है. इस साल 12-13 अक्टूबर को नर्मदा महोत्सव का आयोजन होगा. जहां अभिजीत भट्टाचार्य प्रस्तुति देंगे.
नर्मदा महोत्सव का आयोजन
नर्मदा महोत्सव के साथ ही केन्द्र सरकार का संस्कृति मंत्रालय 14-15 अक्टूबर को जबलपुर के शहीद स्मारक गोल बाजार में राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन कर रहा है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुरेश वाडेकर सहित करीब 500 कलाकार भी पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details