मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नानाजी देशमुख विश्वविद्यालय में तीसरे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, गेट पर की तालाबंदी - nanaji deshmukh univercity news

जबलपुर के नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विवि के छात्रों की हड़ताल लगातार तीसरे दिन भी जारी रही. बता दें कि विश्वविद्यालय के छात्र 4 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.

नानाजी देशमुख विश्वविद्यालय में तीसरे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

By

Published : Sep 16, 2019, 3:21 PM IST

जबलपुर। नानाजी देशमुख पशु चिकित्सालय के छात्रों की अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. साथ ही छात्रों ने पशु चिकित्सालय के गेट पर तालाबंदी भी कर दी है. छात्रों ने कहा कि पर्याप्त वैकेंसी होने के बाद भी छात्र बेरोजगार घूम रहे हैं. वहीं सरकार ने पशु चिकित्सा के लिए निजी अस्पताल को भी मंजूरी देने का मन बना लिया है, जिससे छात्रों पर बेरोजगारी की मार पड़ेगी.

नानाजी देशमुख विश्वविद्यालय में हड़ताल जारी

हड़ताल से पशु मालिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं तालाबंदी के चलते अस्पताल के स्टाफ को बाहर ही रुकना पड़ रहा है. छात्र हाथ में काली पट्टी बांधकर अस्पताल की मेन गेट पर धरने पर बैठ गए हैं. छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर सरकार विचार नहीं करती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

छात्रों के प्रदर्शन के बाद विश्विद्यालय प्रबंधन ने समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे. बता दें कि अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे छात्रों की हड़ताल का आज तीसरा दिन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details