मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: नानाजी देशमुख विश्विद्यालय के छात्रों ने कंप्यूटर बाबा से की मुलाकात - nanaji deshmukh student met computer baba

जबलपुर में हड़ताल पर बैठे नानाजी विश्वविद्यालय के छात्रों ने कंप्यूटर बाबा से मुलाकात की. कंप्यूटर बाबा ने छात्रों को उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया है.

कंप्यूटर बाबा से मिले नानाजी देशमुख विश्विद्यालय के छात्र

By

Published : Sep 26, 2019, 4:39 PM IST

जबलपुर। पिछले 12 दिनों से हड़ताल पर बैठे नानाजी देशमुख महाविद्यालय के छात्रों ने कमलनाथ सरकार के सिपहसालार के रूप में काम कर रहे कंप्यूटर बाबा से बुधवार को सर्किट हाउस में मुलाकात की.

कंप्यूटर बाबा से मिले नानाजी देशमुख विश्विद्यालय के छात्र
इस दौरान छात्रों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताते हुए कहा कि प्रदेश में 4000 से ज्यादा पशु चिकित्सकों की आवश्यकता है, पर प्रदेश में सिर्फ 1200 ही डॉक्टर तैनात हैं. इतना ही नहीं हजारों डॉक्टर अभी भी बेरोजगार घूम रहे हैं. इसके बाद भी प्रदेश सरकार निजी अस्पतालों को खोलने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में नानाजी देशमुख महाविद्यालय के हजारों छात्र बेरोजगार हो जाएंगे.वही कंप्यूटर बाबा ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर वह जल्द ही मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करेंगे, साथ ही उन्होने कहा कि पशु चिकित्सा मंत्री छात्रों की मांगों को कैबिनेट में भी रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details