जबलपुर। शहर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में रैली का आयोजन किया गया, ये रैली सदर इलाके में मुस्लिम समाज के साथ ही राष्ट्रीय बहुजन आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने भी रैली में हिस्सा लिया. राष्ट्रीय बहुजन आंदोलन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये कानून भारतीय संविधान की धर्मनिरपेक्षता की भावना को खत्म करता है क्योंकि भारत के संविधान में कोई भी कानून किसी धर्म को आधार बनाकर नहीं बनाया गया, लेकिन नागरिकता संशोधन कानून में धर्म को आधार बनाया गया है जो संविधान की मूल भावना के खिलाफ है. इसलिए इस कानून को बदला जाना चाहिए और जब तक यह बदला नहीं जाएगा, तब तक ये आंदोलन चलता रहेगा.
मुस्लिम समाज ने रैली निकालकर किया नागरिकता संशोधन कानून का विरोध - नागरिकता संशोधन कानून
जबलपुर में मुस्लिम समाज और राष्ट्रीय बहुजन पार्टी ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में रैली निकाली, जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए.
नागरिकता संशोधन कानून का विरोध
जब से नागरिकता संशोधन कानून लागू हुआ है, जबलपुर में लगातार विरोध चल रहा है. जहां शहर के गाजी बाग में महिलाएं चौबीस घंटे धरना दे रही हैं, वहीं शहर के अलग-अलग इलाकों में जुलूस निकालकर मुस्लिम समाज इसका विरोध कर रहा है.