मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAA के समर्थन में मुस्लिम नेताओं ने किया जन जागरण, अमित शाह की रैली में आने का दिया निमंत्रण - Muslim leaders held public awareness in support of CAA in Jabalpur

जबलपुर में बीजेपी के मुस्लिम नेताओं ने मुस्लिम बहुल इलाकों में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जन जागरण किया और अमित शाह की रैली में शामिल होने का न्योता दिया.

Muslim leaders held public awareness in support of CAA in Jabalpur
सीएए के लिए जन जागरण

By

Published : Jan 5, 2020, 10:15 PM IST

जबलपुर। 12 जनवरी को जबलपुर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जन जागरण के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह एक बड़ी रैली को संबोधित करने जा रहे हैं. मुस्लिम समाज इस रैली में शामिल हों. इसलिए जबलपुर के बीजेपी के मुस्लिम नेताओं ने मुस्लिम बहुल इलाकों में लोगों को आमंत्रित किया.

सीएए के लिए जन जागरण


बीजेपी का मुस्लिम राष्ट्रीय मंच नाम से एक संगठन है, जो मुस्लिम समाज के बीच में काम करता है, इसके साथ ही बीजेपी की मुख्यधारा से जुड़े कुछ नेता भी मुस्लिम समाज को इस बात का भरोसा दिलाने की कोशिश कर रहे हैं कि नागरिकता संशोधन कानून के नाम पर कांग्रेस और दूसरी पार्टियां उन्हें बरगला रही हैं. उनके सामने झूठ परोसा जा रहा है, इसलिए मुस्लिम समाज को नागरिकता संशोधन कानून की बारीकियों को समझना चाहिए और देश की गंगा-जमुनी तहजीब को बर्बाद होने से बचाना चाहिए.


नागरिकता संशोधन कानून ने भारत के ताने-बाने को हिला दिया है. बीजेपी का जन जागरण इसको कहां तक ठीक कर पाएगा, इस बारे में ठीक-ठीक कुछ नहीं कहा जा सकता. अब देखना होगा कि अमित शाह की रैली में केवल बीजेपी के कार्यकर्ता ही पहुंचते हैं या फिर मुस्लिम समाज के लोग भी केंद्रीय गृहमंत्री को सुनने जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details