मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर पर बोला मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, 'अयोध्या में नहीं तो और कहां होगा राम मंदिर का निर्माण' - राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित

अनुच्छेद 370 में बदलाव और हाल ही में राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित हो जाने के बाद मुस्लिम राष्ट्रीय मंच देशभर में जन जागरण अभियान चला रहा है.

राम मंदिर का निर्माण पर बोला मुस्लिम मंच

By

Published : Oct 18, 2019, 2:08 AM IST

जबलपुर। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच देशभर में जन जागरण अभियान चला रहा है. गुरूवार को शहर में महाकौशल प्रांत की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मुस्लिम भाई बहनों को राम मंदिर निर्माण ,अनुच्छेद 370 समेत 35A के बारे में जानकारी दी है.

राम मंदिर निर्माण पर बोला मुस्लिम राष्ट्रीय मंच


मंच के अध्यक्ष एसके मुद्दीन ने कहा कि अगर राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में नहीं होगा तो फिर कहां होगा, मुद्दीन ने कहा कि हदीस में कहा गया है कि जिस भी स्थान पर विवाद झगड़ा फसाद और मारपीट होगी, वहां मस्जिद निर्माण नहीं की जा सकती. जबकि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 में बदलाव ना केवल कश्मीरी बल्कि पूरा मुल्क खुश है और इसके हट जाने से अब वहां भी भाईचारे और शांति का पैगाम फैल रहा है.


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 में बदलाव कर कश्मीरी और कश्मीरियत के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है. जन जागरण के माध्यम से मंच का प्रयास है कि समाज के लोग आपसी भाईचारे का पैगाम समाज में दें. गौरतलब है की मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने तीन तलाक पर भी अपना समर्थन केंद्र सरकार को दिया था, जबकि देश में छाए वर्तमान के ज्वलंत मुद्दों पर भी मंच अपनी सहभागिता समाज सुधार की दिशा में दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details