जबलपुर। चरगवां थाना अंतर्गत कटोरी इलाके में घर से घूमने निकले अधेड़ की पत्थर से वार कर हत्या कर दी गई. जब इस बात की जानकारी परिजनों को लगी. तो परिजन घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- पत्थर से वार कर हत्या
मृतक का नाम प्रीतम उर्फ मुन्ना पटेल था. जिसकी उम्र 50 साल बताई जा रही है, गांव में लाश पड़ी हाेने की सूचना बस्ती के लोगों ने पुलिस को दी थी. प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं, व्यक्ति की पत्थर पटककर हत्या किए जाने की बात सामने आई है.
- पुलिस हिरासत में एक संदिग्ध
पुलिस टीम ने शव बरामद कर पूछताछ करते हुए मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए रवाना किया, वहीं घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि प्रीतम उर्फ मुन्ना पटेल का किसी से कोई विवाद नहीं था और उसे किसने मारा है, इसकी जानकारी परिजनों को नहीं है, परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ संदेहियों की धरपकड़ कर पूछताछ शुरू की है.
- सदमे में मृतक के परिजन