मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुरः सट्टे के जीते पैसों के लेनदेन को लेकर हुई हत्या, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार - सट्टा कारोबार में हत्या

पुलिस ने एक अंधे हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. बीते दिनों जिले के कछपुरा ब्रिज के नीचे एक सतीश नाम के युवक की हत्या अज्ञात कारणों से हुई थी, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

Murder over betting money transactions
पैसों के लेनदेन को लेकर हुई हत्या

By

Published : Oct 13, 2020, 7:00 AM IST

जबलपुर। पुलिस ने एक अंधे हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. बीते दिनों जिले के कछपुरा ब्रिज के नीचे एक सतीश नाम के युवक की हत्या अज्ञात कारणों से हुई थी, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सतीश की हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस के मुताबिक आरोपी ने सतीश को मौत के घाट सिर्फ इसलिए उतार दिया था, क्योंकि सतीश उसे सट्टे में जीतने के बाद रुपए देने में आनाकानी कर रहा था.

हत्या का खुलासा

ये भी पढ़ेंःजबलपुर: कछपुरा ब्रिज के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जानकारी के मुताबिक मृतक सट्टे का कारोबार करने वाला सटोरिया है, जिसकी लाश संदिग्ध हालत में 11 अक्टूबर को कछपुरा ब्रिज के नीचे मिली थी. मौके पर पहुंची लार्डगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सतीश पटेल की हत्या के दिन आरोपी कछपुरा में रहने वाला बृजेश चढ़ार उसके साथ में था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने बताया कि सतीश की हत्या के पीछे वजह सट्टे में जीते गए रुपए हैं.

आरोपी ने बताया कि मृतक सतीश सट्टा खिलाने का काम करता था और बृजेश ने 9 अक्टूबर को मृतक सतीश पटेल के पास 100 रु का सट्टा लगाया था जिसमें उसका अंक खुल गया. इसके बाद बृजेश को सतीश से 8000 रु लेने थे लेकिन पैसे देने में मृतक आनाकानी करने लगा. इसके बाद आरोपी ने एक पूरा प्लान बनाया और मृतक को 10 अक्टूबर की रात शराब पीने के लिए फोन लगाकर कछपुरा ब्रिज के नीचे बुलाया. दोनों ने कछपुरा ब्रिज की सीढ़ियों में बैठकर शराब पी.

ये भी पढ़ेंःग्रामीणों को सालों पुरानी समस्या से मिली निजात, विधायक ने ईटीवी भारत का जताया आभार

शराब पीने के बाद आरोपी ने मृतक से अपने सट्टे में जीते गए रुपए फिर से मांगे, जिस पर मृतक ने रुपए देने से मना कर दिया और सट्टे में जीतने वाले रुपए के लिए सबूत मांगे. इस पर दोनों का विवाद हुआ जिसके बाद आरोपी ने मृतक को सीढ़ियों से धक्का दे दिया और जब सतीश नीचे गिर गया तो बृजेश ने एक बड़ा पत्थर उठाकर उसके सीने और गर्दन में पटक दिया, जिससे सतीश की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details