मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निगम ने हवा में उड़ा दिया हाई कोर्ट का आदेश, स्मार्ट सिटी की सड़कों पर लगा आवारा गोवंश का जामावाड़ा - दुर्घटना

हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी जबलपुर नगर निगम में कोई कार्रवाई नहीं की है. इसका नतीजा ये है कि स्मार्ट सिटी की सड़कों पर आवारा गोवंश का जमावड़ा लगा हुआ है.

आवारा गोवंश का जामावाड़ा

By

Published : Oct 3, 2019, 7:24 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 9:48 PM IST

जबलपुर। स्मार्ट सिटी जबलपुर की सड़कें जो कि बद से बदतर हैं. अब उन्हीं सड़कों पर आवारा जानवरों के जमावड़े से राहगीर अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. इतना ही नहीं शहर का यातायात भी गोवंश से बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. बावजूद इसके नगर निगम का इस ओर कोई भी ध्यान नहीं है.

हाई कोर्ट ने इन आवारा जानवरों को सड़कों से हटाने के निर्देश भी जारी किए हैं, लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने हाई कोर्ट के आदेश को भी हवा में उड़ा दिया. शहर में यातायात की स्थिति ये है कि लोग आवारा गोवंश के सड़कों पर बैठने से खासा परेशान हैं. शहर की ज्यादातर सड़कों पर आवारा गोवंश ने कब्जा जमाया हुआ है, जिससे कि अक्सर गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो जाती हैं. दुर्घटना का आंकड़ा बारिश में और भी ज्यादा बढ़ जाता है. जब बारिश की वजह से सड़क पर बैठे जानवर वाहन चालकों को नजर नहीं आते.

आवारा गोवंश का जामावाड़ा

लगातार हो रही दुर्घटना को लेकर शहर के आम नागरिकों ने भी नगर निगम से अपील की है कि वो इन आवारा गोवंश को सड़कों से हटाए. नगर निगम कमिश्नर आशीष कुमार का कहना है कि वो लगातार इस ओर प्रयास कर रहे हैं, लेकिन निगम के पास एक ही गौशाला है जो की पूरी तरह से भर चुकी है. गौशाला के लिए जबलपुर कलेक्टर ने 35 एकड़ की जमीन जरूर स्वीकृत की है जिस पर काम भी शुरू हो गया है. जैसे ही ये गौशाला बनती है तो शहर में जितने भी गोवंश आवारा घूम रहे हैं उन्हें इसमें शिफ्ट किया जाएगा.

Last Updated : Oct 3, 2019, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details