जबलपुर । जिला प्रशासन और नगर निगम आज भारी पुलिस बल के बीच रसल चौक स्थित एक अखबार की चौथी मंजिल को तोड़ने पहुंच गए, इसकी खबर जैसे ही अखबार मालिक को लगी तो वे भी अपने वकील के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने नगर निगम की कार्रवाई का विरोध किया पर बिल्डिंग मालिक की प्रशासन के सामने एक ना चली.
अनुमति चार मंजिल की तान दी पांचवी मंजिल
जबलपुर नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक अखबार संचालक रज्जाक खान के पास सिर्फ चार मंजिल तक की अनुमति थी, जबकि उन्होंने पांचवी मंजिल को नगर निगम से बिना अनुमति लिए ही बना ली. वहीं जो बिल्डिंग कंपाउंडिंग भवन मालिक के द्वारा की गई है, वह कल ही ऑनलाइन की गई है. जबलपुर नगर निगम के भवन अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि बिल्डिंग के पांचवे मंजिल में एक रूम, एक किचन बनाया गया है, जो कि कंपाउंडिंग से अधिक है, उसे भी तोड़ा जा रहा है. वहीं यह भी जांच की जा रही है कि भवन को कुल कितने क्षेत्र की अनुमति है और कितना नहीं.