मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़कों पर निर्माण सामग्री डालने वालों पर सख्त हुआ नगर निगम, वसूलेगी भारी जुर्माना

स्वच्छता को लेकर जबलपुर नगर निगम ने सख्त नियम बनाए हैं. बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण में जबलपुर की रेटिंग लगातार घट रही है. इसे लेकर नगरीय प्रशासन गंदगी फैलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है.

नगर निगम हुआ सख्त

By

Published : Oct 30, 2019, 7:25 AM IST

Updated : Oct 30, 2019, 7:46 AM IST

जबलपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार पिछड़ रही नगर निगम ग्रेडिंग बढ़ाने के लिए नित नए प्रयास कर रहा है. इसके बावजूद रेंटिग नहीं सुधर रही है. वहीं अब नगर निगम रेटिंग सुधारने के लिए सख्त नियम बनाने की तैयारी में है.

नगर निगम हुआ सख्त

नगर निगम ने सड़कों पर मलबा फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की रूपरेखा बनाई है. बताया जा रहा है कि नगर निगम अब ऐसे लोगों पर भारी जुर्माना लगाने की तैयारी में है, जो अपने मकान या दूसरे निर्माण की सामग्री सड़कों पर फैलाते हैं. दरअसल हाल ही में देखा गया है कि लोग भवन निर्माण के दौरान रेत, गिट्टी, ईंट सड़क पर फैला देते हैं, जिससे न सिर्फ यातायात प्रभावित होता है, बल्कि दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है.

नगर निगम अधिकारी राजेश दुबे ने बताया कि मकान का मटेरियल सड़क पर फैलाने से गंदगी हो जाती है. लिहाजा ऐसे लोगों से नगर निगम 5 हजार से 10 हजार रूपए तक का स्पॉट फाइन वसूल करेगा. वहीं फाइन जमा नहीं करने की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 30, 2019, 7:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details