जबलपुर। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मध्यप्रदेश के मुफ्ती आजम ने संतोष जाहिर किया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर संतोष जताते हुए मौलाना मोहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला है वो ना सिर्फ मेरे लिए बल्कि पूरे हिंदुस्तान के लिए है और उसे सबको कबूल करना चाहिए.
जबलपुर के मुफ्ती-ए-आजम ने अयोध्या फैसले पर जताई खुशी - Maulana Mohammad Hamid Ahmed Siddiqui
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मध्यप्रदेश के मुफ्ती आजम ने संतोष जाहिर किया है.
मुफ्ती आजम ने कहा कि अयोध्या- बाबरी मामला कोई हार जीत का नहीं है, बल्कि उस मसले का हल है जो लंबे समय से चला आ रहा था जिसका सुप्रीम कोर्ट ने आज बहुत ही बैलेंस तरीका निकालते हुए फैसला दिया है. उन्होंने कहा कि इस फैसले को लेकर अब कोई गुंजाइश भी नहीं है, क्योंकि ये बहुत ही सही और अच्छा फैसला है.
मुफ्ती-ए-आजम के मुताबिक अयोध्या-बाबरी मामला बहुत सालों से हमारे बीच में तनाव बना हुआ था जिसे आज हमेशा के लिए खत्म कर दिया गया है और यह सबसे बड़ी खुशी की बात है.