जबलपुर। 26 अप्रैल से मुस्लिम समुदाय के रमजान पर्व की शुरूआत हो रही है. लेकिन कोरोना वायरस ने रमजान पर्व को फीका कर दिया है. रमजान पर्व में मध्यप्रदेश के मुफ्ती-ए-आजम मोहम्मद अहमद कादरी ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है. साथ ही मुस्लिम भाइयों को हिदायत दी है कि वर्तमान की परिस्थितियों को देखते हुए सभी लोग हूकूमत के द्वारा लगाई गई पाबंदियों का ध्यान रखे और जो भी निर्देश जारी किए गए है उसका पालन करें.
मध्यप्रदेश के मुफ्ती-ए-आजम की लोगों से अपील, रमजान पर सोशल डिस्टेंस का रखें ध्यान - रमजान
मुस्लिम समुदाय का रमजान पर्व 26 अप्रैल से शुरू हो रहा है. जिसको लेकर मध्यप्रदेश के मुफ्ती-ए-आजम मोहम्मद अहमद कादरी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से लॉकडाउन के सभी नियमों के पालन करने की अपील की है.
मध्यप्रदेश के मुफ्ती-ए-आजम की लोगों से अपील
मुफ्ती-ए-आजम ने अपील की है कि सभी लोग अपने-अपने घरों में ही नमाज को अदा करें और फिर भी अगर कोई मस्जिद जाता है तो पांच या सात लोग ही जाएं. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए कोई भी इफ्तारे आम दावत का इंतजामात न करें. क्योकि ऐसे में सोशल डिस्टेन्स का पालन नहीं होगा और हो सकता है कि ये बीमारी और फैल जाए. इसलिए दावत का खाना गरीबों को बाट दें. साथ ही लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है.