जबलपुर। एमपीपीएससी 2019 की नियुक्तियों को लेकर हाईकोर्ट सक्रिय हो गया है. हाईकोर्ट ने कहा है कि अंतिम आदेश उसके अधीन रहेगा. याचिकाओं पर सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट जस्टिस सुजय पॉल तथा जस्टिस डी डी बसंल की युगलपीठ को बताया गया कि पीएससी ने इंटरव्यू की प्रकिया शुरू कर दी है. युगलपीठ ने सुनवाई के बाद उक्त आदेश जारी करते हुए याचिकाओं पर अंतिम सुनवाई गुरुवार को निर्धारित की है. इस बारे में याचिकाकर्ता किशोरी चौधरी सहित लगभग आधा सैकड़ा याचिकाएं दायर की गई हैं.
आरक्षण के मामले में संशोधित नियम का हवाला :याचिका में कहा गया था कि संशोधित नियम आरक्षित वर्ग के प्रतिभावान अभियाथियों को अनारक्षित वर्ग में चयन से रोकते हैं. जो इंद्रा शाहनी के निर्णय से असंगत है तथा संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 16 तथा 21 का उल्लंघन करते हुए कम्युनल आरक्षण लागू करता है. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा नवम्बर 2019 के राज्य सेवा एवं वन सेवा में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया था. प्रारंभिक परीक्षा जनवरी 2020 में आयोजित की गई तथा 21 दिसंबर 2020 को संशोधित नियमानुसार रिजल्ट जारी किया गया. इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत,ओबीसी वर्ग के लिए 27 तथा एसटी-एससी वर्ग के लिए क्रमशः 16 तथा 20 प्रतिशत और और ईडब्ल्यूएस के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण निर्धारित किया गया है.